Avsnitt

  • "मैं आप पत्रकारों को इस देश का उतना ही जिम्मेदार सिपाही मानता हूँ, जितना सरहद पर हमारे मुल्क में जवानों को माना जाता है। आप में और उनमें कोई अंतर नहीं है। मिसाल के तौर पर, कुछ सिपाही आतंक से लड़ रहे हैं तो कुछ कश्मीरियों से। मीडिया में भी वैसे ही सिपाही हमको आज नज़र आते हैं।

    बाक़ी, हमें किस सिपाही का साथ देना है, वो जनता की मानसिकता पर निर्भर करता है।

    मुझे इस देश पर इसलिए गर्व नहीं है कि में इस मुल्क में जन्मा हूँ। मुझे इस देश पर इसलिए गर्व है कि आप जैसे पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना किए बग़ैर हम तक वो खबरें पहुँचाई है, जो शायद आपके सिवा हम तक कोई नहीं पहुँचा सकता था।

    इस दौर में, जहाँ पत्रकारिता केवल 60 sec या 140 शब्दों के भीतर सिमट कर रह गई है, उस दौर में मुझे गर्व है, राणा अयूब, faye DSouza, रविश कुमार, राज कमल झा और तमाम आप जैसे पत्रकारों पर, जिन्होंने अपनी कलम या अपनी आवाज़ को दरबार में नहीं खो जाने दिया।"

  • "मैं एक समय पर तीन लड़कियों को प्रेम की नज़र से देखने लगा था। ऐसा क्यों था? मुझे मालूम नहीं। उन तीनों लड़कियों को मुझसे प्रेम नहीं था। मैं फ़िर भी अपनी वहशत के सायें में उनसे प्रेम किए जा रहा था ये सोचकर कि वो मेरी वहशत मेरी नीचता के प्रेम को स्वीकार कर लेगी। मुझे इस वक़्त केवल प्रेम की आकांक्षा थी, क्यों, कैसे, किससे जैसे सवाल मैं दफ़्न कर चुका था। मुझे केवल प्रेम चाहिए था। वही प्रेम जो मुझे मेरा शहर छोड़ते वक़्त मेरी माँ की आँख में नहीं दिखा।"

  • Saknas det avsnitt?

    Klicka här för att uppdatera flödet manuellt.

  • हम लड़ेंगे साथी, बिना मरे। तुम्हारी बंदूकों के आगे चलेंगे सीना तान के। लड़खड़ा जाएंगे तुम्हारे हाथ हमारा हौंसला देखकर। हमारा जिस्म तुम्हारी पिस्तौल में भरे लोहे से ज़्यादा मजबूत हो गया है। पकाया है हमने इसे जुल्म की भट्टी में कई बरसों। तुम्हारी गोलियां अपने बदन पर लेकर भी लड़ेंगे हम। बिना मरे, हम लड़ेंगे साथी। हम लड़ेंगे। 

    "In solidarity of Assam, Kashmir, JNU, Jamia and others."

  • "अमायरा मेरी आँख से गिरते हुए आँसू नहीं पोछ रही थी। ये वही आँसू थे जो मेरे दाहिने हाथ पर गूदे मेरी पूर्व प्रेमिका 'माया' के नाम पर उसके चले जाने के बाद गिरा करते थे।"

  • "मीना जब उठी तो उसने अपने शरीर को आईने में निहारा। निहारते निहारते वो एक एक कपड़ा खोलने लगी। पलकु ये सब देख रही थी, पर कुछ कह नहीं सकती थी। औरत और बचपन एक ही तो हैं। सब कुछ देखते हुए भी ख़मोश रहकर सहने की शक्ति इन्हीं दो को हासिल है।"

    Listen to the whole story of Meena, do share your views.