Aadarsh Balkon Ki Amar Kahaniyan आदर्श बालकों की अमर कहानियां
Slovakien · Arpaa Radio
- Utbildning
- Barn & Familj
भारत में केवल महापुरुष तथा महान नारियां ही नहीं हुई वरन ऐतिहासिक व पौराणिक कथाओं से पता चलता है कि ऐसे बालक भी हुए, जिन्होंने अपने जीवन में कई सदगुणो व आदर्शों को उतारा और उस पर अटल रहकर महान व पूज्य पद भी प्राप्त किया और अमरता भी। उन आदर्श बालकों की प्रेरणास्पद अमर कथाएँ आडिओ स्वरूप में इस पॉडकास्ट में संकलित हैं।
ये 24 अमर बालक हैं… प्रहलाद, ध्रुव, आरुणि, अभिमन्यु, लव कुश, एकलव्य, गणेश, स्कंदगुप्त, चंड, प्रताप, दुर्गादास, पृथ्वीसिंह, शिवाजी, अजीत कुमार, प्रताप, छत्रसाल, उपमन्यु, ऋतुध्वज, बर्बरीक, नारद, भीष्म, सुकर्मा, श्रवण, पिप्पलाद।
वाचक स्वर : योगेश पांडे, संज्ञा टंडन, अनुज श्रीवास्तव